राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के स्वारघाट ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बैहल में वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा धूमधाम से की गई।
विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के इस विशेष अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को मोमेंटो देकर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मुख्य अध्यापक जोगिंदर पाल शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह देखकर हर्ष होता है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षाविदों में बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
विद्यालय की अध्यापिका चरणजीत कौर, नीलम शर्मा, रचना देवी, रितु चंदेल आदि छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान सरूप सिंह, एसएमसी कमेटी के अन्य सदस्य और छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत और अनुशासन के लिए बधाई दी। शिक्षकों ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे निरंतर प्रयासरत रहें और शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लें। अभिभावकों ने भी विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की और विद्यार्थियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
प्री-प्राइमरी में मोनिका (96 फीसदी), युवराज चौधरी (94 फीसदी), दिव्याशी ठाकुर, रेशव चौधरी (92 प्रतिशत), द्वितीय कक्षा में गुरसहज कौर (89 फीसदी), शिवानी (87 फीसदी), अक्षरा और नंदिनी (85 फीसदी) टॉप रहे।
तृतीय कक्षा की बात करें तो दिव्याशी ने 96, सहजप्रीत कौर ने 94, उमेश ठाकुर ने 90 फीसदी, चतुर्थ कक्षा में सतवीर सिंह चंदेल ने 95 फीसदी, रखदीप सिंह चंदेल ने 94 फीसदी और गुरसीरत कौर ने 93 फीसदी अंक प्राप्त किए। पांचवीं कक्षा में दिलप्रीत कौर, सारिका चौधरी (93 फीसदी), रमनप्रीत कौर ( 91 फीसदी) और तनिशा, हर्षिका (86 फीसदी) टॉप रहीं।
https://youtu.be/FSwlCORBNi