दोनों वाहनों को हुआ काफी नुकसान
सलूणी। चंबा जिला के तहत सलूणी-लंगेरा सड़क मार्ग पर नरोई के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक निजी बस व पिकअप जीप में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में दोनों वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं।
जानकारी के अनुसार निजी बस डलहौजी से संघनी जा रही थी। बस जब नरोई के पास पहुंची तो सामने से आ रही पिकअप जीप के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच बहसबाजी हो गई। इस दौरान कुछ घंटों तक यातायात व्यवस्था बाधित रही।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलूणी के प्रभारी स्वरूप सिंह पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन दोनों चालक ने लोगों के समझाने के बाद समझौता कर लिया। इस कारण पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहन चालकों की ओर से लिखित शिकायत न देने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।