जरा ध्यान दें : मंडी से पंडोह फोरलेन रात को तीन घंटे रहेगा बंद
ewn24news choice of himachal 27 May,2023 1:39 am
बिंद्रावणी से सात मील तक की जा रही पहाड़ी की कटिंग
मंडी। जिला मंडी में किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह सड़क मार्ग पर सफर करने वाले जरा ध्यान दें। किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह तक यातायात 21 जून तक रात के समय 12.30 बजे से सुबह 3.30 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान मनाली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कटिंडी-कटौला रोड से डायवर्ट किया गया है।
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। डीसी ने बताया कि फोरलेन सड़क के बिंद्रावणी से सात मील तक के पैच में पहाड़ी की कटिंग की जा रही है। कटिंग में हो रही कठिनाई के कारण निर्माण कंपनी ने रात के समय काम करने का फैसला किया है।