MC शिमला चुनाव : माकपा ने भी जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
ewn24news choice of himachal 13 Apr,2023 6:17 pm
शिमला। MC शिमला के चुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा के बाद अब माकपा ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 4 प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया गया है। माकपा का कहना है कि वह पूरी मजबूती के साथ नगर निगम शिमला के चुनाव में उतरकर लोगों को एक मजबूत विकल्प देने जा रहे हैं।
माकपा ने समरहिल वार्ड नंबर 5 से विरेंद्र ठाकुर, टूटू से दीक्षा ठाकुर, कृष्णा नगर से अमित कुमार, सांगटी से कपिल देव शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। निगम शिमला (MC) में पूर्व में मेयर सीपीआईएम के राज्य सचिव संजय चौहान ने कहा कि अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट भी जल्दी ही जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने पूर्व में MC शिमला में शासित रहे भाजपा व कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि इन के राज में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ा है कूड़े पानी के बिलों में वृद्धि हुई है। माकपा लोगों के बीच मजबूत विकल्प देगी।