मंडी : भंगरोटू स्कूल के पास गिरी आसमानी बिजली, टीचर बेहोश
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2023 11:19 pm
नौवीं की परीक्षा के दौरान मच गई अफरा तफरी
मंडी। जिला मंडी के तहत बल्ह क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में सोमवार दोपहर आसमानी बिजली गिरी। बिजली के धमाके से एक टीचर बेहोश हो गई।
बिजली गिरने के कारण स्कूल परिसर में लगा एक पेड़ गिर गया और इसकी टहनियां 50 मीटर दूर तक जा गिरीं। इस सब से स्कूल में अचानक अफरातफरी मच गई। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हादसे के समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी और नौवीं के 39 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे और 43 अध्यापक मौजूद थे। आईटी की एक टीचर इस मंजर को देखकर इतनी घबरा गई कि वह बेहोश हो गई। अध्यापिका को प्राथमिक इलाज दिया गया। वहीं, स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।