कुल्लू-मंडी रोड वाया कंडी-कटोला भूस्खलन के कारण बंद
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 7:39 pm
कुल्लू। कुल्लू-मंडी सड़क मार्ग वाया कंडी-कटोला भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। ये मार्ग यातायात के लिए बहाल होने में 2 से 3 घंटे का समय लगेगा। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने ये जानकारी साझा की है। कृपया वैकलपिक मार्ग का प्रयोग करें।