ब्रेकिंग : IAS, HAS, HPS अधिकारी ने तबादले, पोस्टिंग को बनाया दबाव तो होगी कार्रवाई
ewn24news choice of himachal 19 May,2023 12:01 am
शिमला। हिमाचल में किसी IAS, HAS, HPS अधिकारी ने कैडर में तबादले और तैनाती को लेकर राजनीति प्रभाव/दबाव बनाया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारी को सरकार द्वारा जारी तबादला आदेशों के अनुसार ज्वाइनिंग देनी होगी।
बता दें कि IAS, HAS, HPS अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में लिखा गया है कि आईएएस/एचएएस/एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश व्यापक जनहित में नियमित अंतराल पर जारी किए जाते हैं।
इस विभाग (पर्सनल) के संज्ञान में ऐसे मामले आए हैं, जिसमें कुछ आईएएस/एचएएस/एचपीएस ( IAS, HAS, HPS) अधिकारी कैडर में अपने स्थानांतरण और पोस्टिंग के उद्देश्य से राजनीतिक प्रभाव/दबाव डालते हैं।
इसके अलावा कुछ अधिकारी अपने स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद केवल मनपसंद स्टेशनों पर तैनाती के लिए समय प्राप्त करने को चिकित्सा आधार पर छुट्टी पर चले जाते हैं।
इस मामले को सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। क्योंकि इससे संबंधित विभाग का कामकाज तो प्रभावित होता ही है, वहीं यह जनहित से जुड़ा बड़ा मुद्दा है। अधिकारियों का स्थानांतरण और पोस्टिंग के लिए राजनीतिक प्रभाव/दबाव बनाना सराहनीय कार्य नहीं है। ऐसा नियमों का उल्लंघन है और एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय भी है।
इसके मध्यनजर निर्देश दिया जाता है कि आईएएस/एचएएस/एचपीएस अधिकारी कैडर में तबादले और तैनाती के लिए राजनीतिक प्रभाव/दबाव बनाने के परहेज करें और सरकार द्वारा जारी तबादला आदेशों के अनुसार ड्यूटी ज्वाइन करें। ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।