Breaking News

  • नूरपुर : कंडवाल टोल प्लाजा में लोकल की पर्ची काटने का विवाद गहराया- लोगों की दो टूक
  • हिमाचल : कितने पदों पर होगी भर्ती, और क्या कुछ-एक क्लिक में जानें कैबिनेट के फैसले
  • कांगड़ा : 200 पदों पर होने जा रही भर्ती, 18000 रुपए तक मिलेगी सैलरी-जानें डिटेल
  • बड़ोह ट्रक हादसा : जागरण के चलते बची मुख्य चालक की जान, पहले ही गया था उतर
  • हिमाचल कैबिनेट : गौ सदनों का प्रति पशु अनुदान 700 रुपए से बढ़ाया-अब मिलेगा इतना
  • हिमाचल कैबिनेट : पशु मित्र के भरे जाएंगे 1000 पद, ऐसी डिस्पेंसरी में भरने की योजना
  • हिमाचल कैबिनेट : लाइब्रेरियन के 100 पद होंगे सृजित, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लाइब्रेरी होगा पदनाम
  • चंबा जिला में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • पालमपुर न्यूगल नदी प्रदूषण मामला, हाईकोर्ट ने बंद की जनहित याचिका
  • 12Th Result : हरिपुर रोजमेरी स्कूल की कनिका चौधरी का प्रदर्शन भी सराहनीय

धर्मशाला में बोले उद्योग मंत्री-एक साल में 20 हजार तो पांच साल में 1 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

ewn24news choice of himachal 10 May,2023 4:32 am

    पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट निवेश को दिया जा रहा प्रोत्साहन

    धर्मशाला। उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांगड़ा जिला पर्यटन राजधानी के साथ ही औद्योगिक विकास की भी नजीर बनेगा। कांगड़ा का विकास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्राथमिकता में है। जिले में पर्यटन विकास के साथ-साथ कांगड़ा के सीमांत क्षेत्रों में उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। हर्षवर्धन चौहान मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
    खैर कटान पर लगाई समय अवधि की शर्त को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू की बड़ी बात

    उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर देने के लिए राज्यों में प्राइवेट निवेश को प्रोत्साहित करेगी। विशेषकर पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही विकास को लेकर 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दी है।

    करीब 6,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सिंगल विंडो सिस्टम से 4,500 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दी गई है। फार्मा उद्योग को लेकर करीब 2200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं।
    हिमाचल के बागवानों की बल्ले-बल्ले, विदेशी सेब की टेंशन खत्म, केंद्र का बड़ा फैसला

    धर्मशाला और पालमपुर में बनेंगे आईटी पार्क

    हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार धर्मशाला और पालमपुर में आईटी पार्क विकसित करने जा रही है। इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को पालमपुर में 2 साइट का निरीक्षण किया है। इनमें एक साइट सरकारी भूमि है, वहीं दूसरी प्राइवेट जमीन है। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि वाली साइट को स्वीकृति देते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा गया है।

    वहीं, प्राइवेट लैंड के अधिग्रहण को लेकर नेगोशिएशन कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा वे बुधवार को धर्मशाला में आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण करेंगे। हर्षवर्धन चौहान ने सरकार की युवाओं को एक साल के भीतर 20 हजार नौकरियां देने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही सरकारी क्षेत्र में 5 सालों में 1 लाख रोजगार देने की बात कही।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास को नई दिशा देने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिमला, हमीरपुर तथा कांगड़ा में इसमें पहल की गई है। वहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जा चुके हैं।
    कांगड़ा : दो बाइक की टक्कर में भाई ने तोड़ा दम, बहन घायल

    हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांगड़ा जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में सुनहरे भविष्य की कार्य योजना साझा की है। जिले में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार से पर्यटन को नए पंख लगेंगे। इसे लेकर भूमि अधिग्रहण को 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूलॉजिकल पार्क और गोल्फ कोर्स बनाने के साथ ही पौंग में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को नया आयाम देने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।

    उद्योग मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार के अच्छे कार्यों को भी आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जहां जहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि चयनित की है, वहां कार्य किया जाएगा। इसके अलावा नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क हो याकि ऊना में बन रहा बल्क ड्रग पार्क, इन कार्यों को पूरी गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

    बल्क ड्रग पार्क के बनने से जहां राज्य को बड़ी मात्रा में राजस्व अर्जन होगा साथ ही 12 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा, सचिव पुनीत मल्ली, कांग्रेस नेता संजीव गांधी, विक्रम चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, संदीप जसवाल, विनीत धीमान और पंकज पंकू सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
    Breaking : CUET PG के लिए फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, करें आवेदन


    हिमाचल JBT भर्ती में बीएड मान्य, संघ बोला-बंद क्यों नहीं कर देते ट्रेनिंग


    हिमाचल में अलग ही रंग दिखा रहा मौसम, मई में भी गर्म कपड़ों से नहीं छूट रहा पीछा


    चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानें 


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather