HPU ने मास्टर डिग्री व कोर्स के लिए मांगे आवेदन, ये है लास्ट डेट
ewn24news choice of himachal 15 Apr,2023 4:49 am
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने विभिन्न विषयों में मास्टर डिग्री व कोर्सेज (सत्र 2023-24) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन विषयों में सब्सिडाइज व नॉन सब्सिडाइज सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जनरल कैटेगरी में 700 रुपए से 1000 रुपए तक फीस अदा करनी होगी वहीं SC/ST/EWS/अंतोदय के लिए फीस 350 रुपए से 500 रुपए रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2023 है। पात्र अभ्यर्थी HPU की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in या www.admissions.hpushimla.in पर आवेदन कर सकते हैं। किसी तरह की जानकारी के लिए 0177-2833648, 0177-2830922 या 0177-2833888 पर संपर्क कर सकते हैं।