असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन और होम साइंस की Answer key जारी
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2022 11:20 pm
28 नवंबर तक भेजी जा सकती है आपत्तियां
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन (कॉलेज केडर) और असिस्टेंट प्रोफेसर होम साइंस (कॉलेज केडर) के स्क्रीनिंग टेस्ट की आंसर की (Answer key) जारी कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन (कॉलेज कैडर) का स्क्रीनिंग टेस्ट 20 नवंबर को आयोजित किया गया था। असिस्टेंट प्रोफेसर होम साइंस (कॉलेज कैडर) का स्क्रीनिंग टेस्ट 19 नवंबर को हुआ था।
उत्तर कुंजी में उत्तरों को लेकर अगर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वह 28 नवंबर तक साक्ष्यों सहित आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियां डाक द्वारा, कूरियर से या हिमाचल लोक सेवा आयोग के कार्यालय में खुद आकर दी जा सकती है। आयोग के निर्णय के अनुसार ईमेल और उक्त के अलावा अन्य माध्यम से भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां भेजने के लिए परफोरमा आयोग की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी की नोटिफिकेशन के साथ है।