HPPSC ने फिजियोथेरेपिस्ट का फाइनल रिजल्ट किया घोषित
ewn24news choice of himachal 29 Mar,2023 10:58 pm
सात अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें सात अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।
बता दें कि फिजियोथेरेपिस्ट के 8 पद भरने के लिए 15 सितंबर 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। ये पद स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे। अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए 23 दिसंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। स्क्रीनिंग टेस्ट में 26 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया था। 27 मार्च को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया। दस्तावेज मूल्यांकन के बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/Press-Note-Final-REsult-Physiotherapist99f64098-a8e9-4ce8-8d78-b6f93abfb5c6.pdf" title="Press Note Final REsult Physiotherapist99f64098-a8e9-4ce8-8d78-b6f93abfb5c6"]