Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

राशिफल 21 मई : मंगलवार को कैसा बीतेगा आपका दिन, जानें

ewn24news choice of himachal 20 May,2024 11:41 pm

    मंगलवार, 21 मई को राशिफल के अनुसार, मेष राशि के लोगों की समस्याएं हल होंगी। मिथुन राशि के लोग सकारात्मक रहेंगे। सिंह राशि के लोगों को मेहनत के मुताबिक सफलता मिलेगी।

    तुला राशि के लोगों को समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए। मकर राशि के लोगों को किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानें ...


    हिमाचल में आगे बारिश की कितनी संभावना, क्या बोले मौसम वैज्ञानिक- पढ़ें खबर

     

    मेष : राशिफल के अनुसार, अपना व्यवहार निखारने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें सफल होंगे। बिना सोचे-समझे दूसरों की बातों पर विश्वास न करें। वर्ना आप खुद को मुसीबत में डाल लेंगे। बेहतर होगा कि अपने निर्णय को ही प्राथमिकता पर रखें। अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। किसी भी तरह की आवाजाही से परहेज करें।

    दिन की शुरुआत में भागदौड़ रहेगी, लेकिन दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी। नौकरी में पेपर संबंधी कार्यों को बहुत अधिक ध्यान पूर्वक करें, क्योंकि छोटी सी गलती बड़ी मुसीबत में डाल देगी। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर मनमुटाव रहेगा, समझदारी से काम लें। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान होगी।

    वृषः रचनात्मक कार्यों में रुचि बनी रहेगी। नई-नई जानकारियां हासिल होंगी। किसी भी अनिर्णय की स्थिति में वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन लेना सहायक रहेगा। कुछ लोग जलन की भावना से आपका अहित करने का प्रयास करेंगे। उनकी गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। ज्यादा कार्यभार और तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें।

    व्यवसाय में गतिविधियां यथावत बनी रहेंगी। आप अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास से कई उलझे हुए कार्यों को सुलझा लेंगे। इस समय ग्रह स्थिति व्यवसाय में नई संभावनाओं का निर्माण कर रही है। नौकरी पेशा लोगों पर अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। पारिवारिक व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रहेगी। गलत संबंध से दूरी बनाकर रखें।
    धर्मशाला, हमीरपुर, बिलासपुर, गगल सहित इन क्षेत्रों में चली लू - पढ़ें खबर

     

    मिथुनः राशिफल के अनुसार, सूझबूझ से लिए गए निर्णय के उचित परिणाम हासिल होंगे। संतान का अनुशासित और उचित व्यवहार खुशी और सुकून देगा। व्यर्थ की गतिविधियों में अपव्यय की स्थिति रहेगी। कभी-कभी आलस और मौज मस्ती में समय व्यर्थ होने से आप कोई महत्वपूर्ण अवसर खो सकते हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी रखें।

    कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बना रहेगा। अपनी घरेलू परेशानियों को व्यवसाय पर हावी न होने दें। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बनेंगी। ऑफिस के कार्यों की अधिकता की वजह से कुछ परेशानी भी रहेगी। दांपत्य संबंधों में सुकून भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंध में नजदीकियां रहेंगी। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ता आने की संभावना है।

    कर्कः भरपूर ऊर्जा और आत्म विश्वास महसूस करेंगे। लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप मेहनत करेंगे। किसी समारोह में जाने का निमंत्रण प्राप्त होगा। खास लोगों के साथ मुलाकात रहेगी। कुछ व्यवधान आने से आत्मविश्वास डगमगा सकता है। आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें और अपने कार्य पर अधिक ध्यान दें।

    इस समय कामकाज में कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता है। पार्टनरशिप में भी सावधान रहें। नौकरी में किसी लापरवाही की वजह से उच्च अधिकारी की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है। प्रेमी युगलों को मुलाकात के अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या दोबारा बढ़ सकती है। नियमित जांच कराएं ।
    गर्मी का प्रकोप : कांगड़ा जिला में बदली स्कूलों की टाइमिंग, आदेश जारी

     

    सिंहः राशिफल के अनुसार, मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लें, इससे आप अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बना पाएंगे। विद्यार्थियों को रिसर्च, विज्ञान आदि जैसे क्षेत्रों में कामयाबी मिल सकती है। वार्तालाप करते समय क्रोध और उत्तेजना से कोई बनता काम बिगड़ सकता है। अपने अहम को नियंत्रित रखें। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ विपरीत रहेंगी।

    फाइनेंस संबंधी मामलों में भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। जल्दबाजी में निवेश करना नुकसानदायक होगा। व्यवसाय में अचानक ही कोई उत्तम आर्डर मिल सकता है। सरकारी सेवारत लोगों पर अतिरिक्त कार्यभार बना रहेगा। घर में खुशखबरी मिलेगी। स्वास्थ्य से संबंधित समस्या दोबारा उठ सकती है।

    कन्याः सगे-संबंधियों से मिलना खुशी और ऊर्जा प्रदान करेगा। कार्यों पर एक नए जोश के साथ ध्यान दे पाएंगे। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को आज कोई उम्मीद मिल सकती है। लापरवाही और आलस आपके लिए नुकसान का कारण बनेंगे, इसलिए चुस्त-दुरुस्त रहें। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह को नजरअंदाज न करें।

    कारोबारी गतिविधियों में कुछ सुधार करने की जरूरत है। इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपकी कोई व्यापार संबंधी गतिविधि लीक न हो। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के संबंध उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर बनेंगे। घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा। गलत प्रेम संबंध के उपजने की संभावना दिख रही है। इसलिए सावधान रहें। पेट और लीवर से संबंधित दिक्कत महसूस हो सकती है।
    हिमाचल : स्कूलों में छात्रों मिलेंगी दो अतिरिक्त ड्रिंकिंग वाटर ब्रेक, डिटेल में पढ़ें

     

    तुलाः राशिफल के अनुसार, थोड़ी सी सावधानी और आत्मविश्वास से अधिकतर काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। युवाओं को भी उपलब्धि हासिल होने से सुकून मिलेगा। आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है, इस वजह से मन कुछ उदास रहेगा।

    व्यवसाय में अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है, क्योंकि इस वजह से कोई आर्डर कैंसिल होने की स्थिति बन सकती है। जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि न लें। अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन में आप अपना टारगेट पूरा करने में सक्षम रहेंगे। वैवाहिक संबंध सुखद बने रहेंगे। प्रेम और रोमांस के मामले में लकी रहेंगे।

    वृश्चिकः परिवार के साथ किसी धार्मिक गतिविधि में समय व्यतीत होगा। जिससे सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे। भाइयों के साथ आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी और विवाद भी दूर होगा। विपरीत परिस्थिति बनने पर अपना आत्म बल बनाए रखें। अकारण ही गुस्से और आवेश में आने से बनते कार्यों में दिक्कतें हो सकती हैं।

    अगर किसी नए काम को शुरू करने की योजना है तो अभी उस पर और अधिक सोच-विचार करें। व्यवसायिक संपर्क सूत्रों और पार्टियों के साथ मेल-मुलाकात बढ़ाएं। सरकारी मामलों में अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य से घर का वातावरण व्यवस्थित और खुशनुमा बना रहेगा। त्वचा संबंधी एलर्जी हो सकती है।
    काजा प्रकरण : हिमाचल भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, जड़े ये आरोप

     

    धनुः राशिफल के अनुसार, आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी और आपको कई जानकारियां भी मिलेंगी। कोई ऐसा कार्य भी हो सकता है, जिसकी आपको काफी समय से प्रतीक्षा थी। कोई भी खास निर्णय लेते समय असमंजस की स्थिति रहेगी। जरा सी गलती आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। आर्थिक स्थिति कुछ धीमी रहेगी।

    वर्तमान कार्य में ही अपना ध्यान केंद्रित रखें, क्योंकि व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से नए कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। कहीं पैसा फंसा हुआ है तो आज मिलने की संभावना है। नौकरी में परिवर्तन संबंधी योजनाएं फलीभूत होंगी। मन मुताबिक परिणाम भी मिलेंगे। पार्टनर के साथ झूठ बोलने से संबंध खराब हो सकता है।

    मकरः किसी अनुभवी के मार्गदर्शन से काम योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे और आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। युवा अपने भविष्य की गतिविधियों को लेकर गंभीर रहेंगे। घर में नजदीकी संबंधियों की आवाजाही रहेगी। स्वयं पर भरोसा करें। अपनी क्षमता से अधिक कार्य न करें।

    कार्यस्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आंतरिक व्यवस्था पर न होने दें। कर्मचारियों के बीच कुछ विवादित स्थितियां बनेंगी। उच्च अधिकारी और सम्मानित लोगों से संपर्क बनाकर रखना फायदेमंद रहेगा। घर में खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
    सीएम सुखविंदर सुक्खू बोले - बिकने और खरीदने वालों को सबक सिखाएगी जनता

     

    कुंभः राशिफल के अनुसार, काफी समय बाद नजदीकी संबंधियों के साथ गेट-टुगेदर होने से सभी खुशी और आनंद महसूस करेंगे। धार्मिक और आध्यात्मिक क्रियाकलापों के प्रति रुझान रहेगा। विद्यार्थी और व्यर्थ की मौज-मस्ती और दोस्तों के साथ समय नष्ट न करें। पैसों के लेन-देन संबंधी मामले में बहुत सावधानी बरतें, कोई गलती होने से नुकसान हो सकता है।

    व्यक्तिगत कारणों से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन सहयोगियों की मदद से व्यवस्था उचित बनी रहेगी। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें। कोई ऑफिशियल टूर हो सकता है। युवा प्रेम प्रसंग के साथ-साथ अपने करियर पर भी ध्यान दें। गलत खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है।

    मीनः कोई सुखद समाचार मिलने से दिन खुशनुमा रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी। अगर प्रॉपर्टी से संबंधित मामला उलझा हुआ है तो आज आपसी सहमति से हल हो जाएगा। ध्यान रखें किसी अपरिचित व्यक्ति का हस्तक्षेप घर की शांति और व्यवस्था को भंग कर सकता है।

    कार्य क्षेत्र में स्टाफ और कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। आपका वर्चस्व बना रहेगा। इस समय लाभदायक संभावनाएं दस्तक दे रही हैं, इन सकारात्मक परिस्थितियों का उचित सदुपयोग कर लें। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में लापरवाही न करें। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं।
    मंडी और हमीरपुर में सुबह 8 बजे लगेंगे स्कूल, डीसी ने आदेश किए जारी

    जयराम बोले, काजा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण, एक साथी को लगी चोट- करेंगे शिकायत 

     


    कांगड़ा : रैहन ग्राउंड में थी जेपी नड्डा की रैली, पास ही हो रही थी बिजली चोरी

    लाहौल स्पीति के काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, "कंगना गो बैक" के लगे नारे


    कांगड़ा में गर्मी से मिली कुछ राहत, अचानक हुई बारिश - पढ़ें खबर


    हिमाचल : स्कूलों में छात्रों मिलेंगी दो अतिरिक्त ड्रिंकिंग वाटर ब्रेक, डिटेल में पढ़ें


    हिमाचल में पांच दिन लू चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी


    पौंग बांध घाटी में बड़ा हादसा : शिव मंदिर को जाने वाली ट्रॉली टूटी, दंपती की गई जान


    हिमाचल : इंद्रदेव रूठे, आग उगल रहे सूर्य देवता-इस माह काफी कम बरसे मेघ 


    हरिपुर का भरा तालाब या 'सड़ा तालाब',  कुएं की भी चढ़ गई बलि - पढ़ें खबर 

    मनाली युवती हत्याकांड : पूछताछ में हुए बड़े खुलासे, कत्ल के इरादे से ही लाया था युवक


    हिमाचल : एलाइड, असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर सहित इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी


    हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद - जानें डिटेल

    हिमाचल : युवाओं के लिए वायु सेना में नौकरी का मौका, इन पदों के लिए होगी भर्ती रैली 


    मनाली : सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, उसी दोस्त ने ले ली जान- बैग में मिला युवती का शव









































































































    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn








































































































Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather