स्वयं सहायता समूह महिलाओं ने लगाए स्टाल
शिमला। राखी का त्योहार यूं तो हर महिला के लिए खास होता है और इसी त्योहार को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की राखियां, मिठाइयां और गिफ्ट पैक बनाए हैं। इन महिलाओं को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर स्टाल उपलब्ध करवाए जाते हैं। ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बेहतर और अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद तैयार किया जा रहे है, जिन्हें बाजार उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा लगातार कोशिश जारी है।
बता दें कि आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा राखी के अवसर पर बनाए गए विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए राज्य सचिवालय शिमला के परिसर में विभाग द्वारा स्टॉल लगवाए गए हैं। यह महिलाएं विभिन्न प्रकार की राखी मिठाइयां और गिफ्ट पैक के साथ ही विभिन्न ऑर्गेनिक उत्पादन की बिक्री कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि राखी के उत्सव के लिए इन्होंने विशेष हैंडमेड राखियां बनाई हैं, जिसमें गोबर से बनाई गई राखियां भी मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं।
महिलाओं ने बताया कि मोटे अनाज से निर्मित मिठाइयां भी यहां काफी पसंद की जा रही हैं। वहीं, इन्होंने राखी के उत्सव पर राखी के साथ ही पूरे गिफ्ट पैक भी बनाए हैं, जिसमें राखी के साथ-साथ मिठाइयां और अन्य आर्गेनिक उत्पादों को भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार शामिल कर सकता है। महिलाओं का कहना है कि राखी जैसे त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है और ऐसे में वे स्पेशल गिफ्ट हैंपर तैयार कर भाइयों के लिए राखी के साथ भेज सकती हैं।