शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फरवरी, 2025 में आयोजित होने वाले विभिन्न पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का अस्थाई शेड्यूल जारी किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी का स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT 10 फरवरी और असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) आईजीएमसी का 11 फरवरी, 2025 को होना प्रस्तावित है।
वहीं, सचिव (एचपी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड) का स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT 16 फरवरी, 2025 को प्रस्तावित है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने दी है।