हिमाचल : शराब ठेका नीलामी से 1815 करोड़ की आय, 1301 करोड़ सरकारी खजाने में आए
ewn24news choice of himachal 26 Sep,2023 3:54 am
विधानसभा में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आई है। सरकार ने नवीनीकरण की जगह शराब के ठेकों की नीलामी का निर्णय लिया। इस साल शराब के ठेकों की नीलामी में एक्साइज पॉलिसी में 40 फीसदी की ग्रोथ अर्जित की। इसमें 24 फीसदी सरकारी खजाने में आ गए हैं। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठनिया के सवाल के जवाब में दी।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अंतिम साल में शराब के ठेके नीलामी से 1296.54 करोड़ की आय अर्जित हुई। उनकी सरकार के पहले ही साल में 1815 करोड़ रुपए के राजस्व का रास्ता साफ हुआ है, जोकि 40 फीसदी से ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 2023 तक 1301 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आ चुके हैं। यह 24 फीसदी की ग्रोथ है। पिछले पांच साल में एक्साइज पॉलिसी में 11 फीसदी की ग्रोथ थी। इस साल 40 फीसदी है।