मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में आखिर एलविश यादव ने इतिहास रच दिया। वाइल्ड कार्ड ने पहली बार बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है जो अपने आप में बड़ी बात है।
अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान को मात देकर एलविश ये शो जीत गए हैं वहीं मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रही हैं। चौथे पर बेबिका धुर्वे और पांचवें पर रहीं पूजा भट्ट।
एलविश यादव के सिस्टम ने आखिर सबको हिलाकर रख दिया और उनके फैंस ढेर सारा प्यार और वोट देकर उनको विनर बना ही दिया। हरियाणा के छोरे एलविश ने पहले दिन से ही अपने एंट्री से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था और शो में ताजगी ला दी थी। एलविश ने शो के जरिए अपनी पर्सनैलिटी को काफी हद तक बदला है जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया है।