हरिपुर और नगरोटा सूरियां में 20 फरवरी को बंद रहेगी बिजली
ewn24news choice of himachal 18 Feb,2024 1:39 pm
किया जाएगा नए ट्रांसफार्मर के विस्तारीकरण का कार्य
हरिपुर। देहरा उपमंडल के विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी हरिपुर में नए ट्रांसफार्मर के विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 20 फरवरी को विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी हरिपुर में सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपकेंद्र हरिपुर के अधीन आने वाले गांव हरिपुर, बनखंडी, गुलेर, बिलासपुर, धंगड़, बासा, महेवा, खैरियां, बौंगता, बंगोली, भटोली फकोरियां की विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।
साथ ही 33 /11 केवी नगरोटा सूरियां की विद्युत आपूर्ति भी कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता त्रिलोक मतलोटिया ने दी है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।