NPA बंद होने पर धरती के भगवान नाराज, चंबा काले बिल्ले लगाकर रोष
ewn24news choice of himachal 27 May,2023 10:29 pm
केंद्रीय छात्र संघ ने सरकार के निर्णय का जताया विरोध
चंबा।हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने राज्य सरकार के एनपीए (NPA) बंद करने के फैसला का विरोध किया है। इसी के चले पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में डॉक्टरों के द्वारा काले बिल्ले लगाकर अपना रोष जताया। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के अंदर शांति पूर्ण रूप से अपना रोष व्यक्त किया।
चंबा पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के केंद्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने कहा कि सरकार ने एनपीए (NPA) को खत्म करने का जो फैसला लिया है, इसका केंद्रीय छात्र संघ विरोध करता है। यदि जल्द ही सरकार ने ये फैसला वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब से नियुक्त डॉक्टरों को मिलने वाले नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) को बंद करने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर सरकार घिरती हुई नजर आ रही है। डॉक्टरों ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए आज से काले बिल्ले लगाकर अस्पतालों में सेवाएं दीं।
विरोध को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक की लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला अब 29 मई से डॉक्टर पेन डडाउन स्ट्राइक पर जाएंगे। 29 मई से सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक रहेगी।