चंबा मेडिकल कॉलेज में मनाया डॉक्टर डे, भाषण में भाविका महाजन ने मारी बाजी
ewn24news choice of himachal 03 Jul,2023 5:05 am
सौरभ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
चंबा। पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चंबा, अस्पताल में डॉक्टर डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा मुख्यातिथि रहे। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें भाविका महाजन ने प्रथम तो सौरभ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ में ही एक स्किट भी पेश की गई, जिसको सभी ने सराहा।
इस मौके पर डॉ. प्रदीप सिंह और डॉ.सुरिंदर पॉल के द्वारा मुख्यातिथि डॉ. एसएस डोगरा को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान एमएमबीएस प्रशिक्षुओं और एससीए के द्वारा सभी डॉक्टरों को गुलाब का फूल देकर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. एसएस डोगरा ने कहा कि डॉक्टरों की जॉब समाज सेवा के साथ साथ देश सेवा कार्य है।