देहरा : ढलियारा के पास मोड़ पर टकराए दो ट्रक, चपेट में आए बिजली विभाग के दो कर्मी
ewn24news choice of himachal 08 Oct,2023 1:32 am
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
देहरा। मुबारिकपुर से देहरा की तरफ ढलियारा के पास मोड़ पर एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दो ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ये दोनों ट्रक एक दूसरे के आगे-पीछे चल रहे थे।
मोड़ पर अचानक से पीछे चल रहे ट्रक की स्पीड बढ़ गई और वह आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया, जिस कारण आगे वाला ट्रक बीच सड़क में ही पलट गया जबकि दूसरा क्रैश बैरियर से टकराकर रुक गया।
जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों में पाइपें लोड थीं और ये ट्रक हिसार से नगरोटा सूरियां जा रहे थे। पीछे वाले ट्रक के ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है।
हादसे वाली जगह के पास बिजली विभाग के करीब 6 आउटसोर्स कर्मी बुश कटिंग का कार्य कर रहे थे। इनमें से दो कर्मी विजय और संजीव ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देहरा भेजा गया है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।