IPL-2023 : प्लेऑफ मैचों और फाइनल का शेड्यूल जारी, यहां होंगे
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2023 3:01 am
नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल-2023 (IPL-2023) के प्ले ऑफ और फाइनल का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्लेऑफ और फाइनल 23 से 28 मई के बीच चेन्नई और अहमदाबाद में होगा। पहला क्वालिफाईर 23 मई को चेन्नई में टीम एक व टीम दो के बीच होगा।
24 को एलिमिनेटर टीम तीन और टीम चार के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। 26 मई को दूसरा क्वालिफाईर अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच एलिमिनेटर के विजेता और क्वालिफाईर एक हारी टीम के बीच होगा। 28 मई को फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा। मैच क्वालिफाईर एक और क्वालिफाईर दो विजेता टीमों के बीच होगा।