जसूर। कांगड़ा जिला के जसूर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जसूर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में राकेश भारती को चेयरमैन चुना गया है।
वहीं, अश्वनी शर्मा को प्रधान, ऋषि महाजन को उपप्रधान चुना गया। सचिव पद पर सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर मुनीश महाजन और सलाहकार के पद पर भूषण शर्मा का चयन हुआ।
इसके अलावा राकेश संजू मुख्य सलाहकार, संजीव महाजन मीडिया प्रभारी, रमन राणा प्रवक्ता, रघुनाथ शर्मा सहसचिव बनाए गए। जसूर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।