कांगड़ा : देहरा-रानीताल रोड पर एक और हादसा, दरकाटा के युवक की गई जान
ewn24news choice of himachal 28 Jan,2023 3:51 pm
रानीताल। कांगड़ा जिला में देहरा-रानीताल रोड पर एक और हादसे में युवक की जान चली गई। हादसा नाग मंदिर के पास हुआ है। यहां ओमनी और स्विफ्ट कार में टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है।
युवक की पहचान नीतिश भारद्वाज उर्फ सन्नी (34) पुत्र हरबंस लाल निवासी गगहेड़ दरकाटा के रूप में हुई है। दरकाटा में उनकी बेकरी है। मामले की सूचना मिलने के बाद रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार (27 जनवरी) को कांगड़ा जिला में देहरा-रानीताल रोड पर बनखंडी में पंजाब रोडवेज बस और बुलेट में टक्कर हो गई थी। हादसे में बुलेट सवार की मौत हो गई। हादसा बनखंडी दोसड़क के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनखंडी के पास हुआ। बस लुधियाना से धर्मशाला जा रही थी और बाइक सवार रानीताल की तरफ से आ रहा था।
कांगड़ा जिला के हरिपुर थाना के तहत पुलिस चौकी रानीताल में हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। एसएचओ थाना हरिपुर भी मौके पर पहुंचे।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते नंदपुर का राजीव कुमार (34) पुत्र रछपाल सिंह किसी शादी समारोह से लौट रहा था। बनखंडी स्कूल के पास तेज रफ्तारी के चलते बुलेट की बस से टक्कर हो गई। हादसे में राजीव कुमार की मौत हो गई। राजीव कुमार नगरोटा सूरियां में शराब ठेके पर काम करता था और पहलवान भी था