शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं (मुख्य) परीक्षा-2023 (Himachal Pradesh Subordinate Allied Services (Main) Examination-2023) का प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है।
मुख्य परीक्षा 7 मार्च से 9 मार्च, 2025 तक होना प्रस्तावित है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 के माध्यम से विभिन्न विभागों के अंतर्गत पद भरे जाने हैं।
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं (मुख्य) परीक्षा-2023 की तिथियां जारी करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।