Breaking News

  • कांगड़ा : पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल नामी तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और नगदी बरामद
  • सैनिक स्कूल 6वीं और 9वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी, अब यह लास्ट डेट
  • हमीरपुर : सेना भर्ती फिजिकल टेस्ट 17 से, मोबाइल फोन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
  • कांगड़ा दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानें टुअर प्रोग्राम
  • 14 दिवसीय भ्रमण से लौटे "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट" : DC और SP ने किया स्वागत
  • कांगड़ा : पठानकोट-मंडी एनएच पर निजी बस और जेसीबी में टक्कर
  • हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बने छतर सिंह ठाकुर, नियुक्ति पत्र जारी
  • बिलासपुर : श्री नैना देवी जी के टोबा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल
  • जोगिन्दर नगर के तीन किसानों से सरकार ने 3 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा गोबर
  • भोरंज में हर साल 12 जनवरी को मनाया जाएगा लोहड़ी उत्सव

रामपुर अग्निवीर भर्ती रैली- रंगीन व हाई रिजॉल्यूशन में प्रिंट होना चाहिए प्रवेश पत्र

ewn24news choice of himachal 02 Nov,2023 1:00 pm

    प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में होगी आयोजित

     

    शिमला। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास युवाओं की शारीरिक परीक्षा आयोजित होनी है।  इस अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन शिमला जिला के रामपुर बुशहर स्थित प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में 18 नवंबर से 24 नवंबर 2023 के मध्य किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा के तहत युवाओं को 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। कम से कम 6 और अधिकतम 10 पुलअप करने होंगे। 09 फीट गड्ढे को पार करना होगा और जिग जैग बैलेंस दिखाना होगा।
    हमीरपुर जिला में यहां 10 जगह खुलेंगे राशन डिपो, मांगें आवेदन

    उम्मीदवारों को अपने साथ 10वीं, 12वीं पास अंकतालिका, मूल निवास स्थाई प्रमाण पत्र, डोगरा, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, चरित्र प्रमाण पत्र केवल नायब तहसीलदार अथवा तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाना होगा। उम्मीदवार को साथ में शपथ पत्र (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा।

    जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाण पत्र, एनसीसी और वैध खेलकूद प्रमाण पत्र हों तो वह इन्हें अपने साथ जरूर लाएं। जिन उम्मीदवारों के पिता सेवानिवृत या सेवारत हैं वे उम्मीदवार रिलेशनशिप प्रमाण पत्र एवं साथ में डिस्चार्ज बुक की कॉपी लेकर आएं। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र रंगीन एवं हाई रिजॉल्यूशन में प्रिंट होना चाहिए।
    पालमपुर, नूरपुर और जसूर में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान तय- जानें डिटेल 

    बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िलों के उन उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। भर्ती कार्यालय शिमला की निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि 18 नवंबर, 2023 को इस रैली में सोलन जिला की अर्की तहसील और शिमला जिला की सभी तहसीलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।

    19 नवंबर, 2023 को सोलन जिला की बद्दी तहसील के अतिरिक्त अन्य सभी तहसीलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।  20 नवंबर, 2023 को सोलन जिला की बद्दी तहसील के साथ सिरमौर जिला की हरिपुरधार, नारग, पझौता, माजरा, कमरउ, नाहन, नोहरा, रोनहाट तथा शिलाई तहसीलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।  21 नवंबर, 2023 को सिरमौर जिला की पांवटा साहिब, राजगढ़, रेणुका, पच्छाद और ददाहू तहसीलों के उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा आयोजत की जाएगी।
    धार्मिक के बाद अब HRTC अस्पताल सर्किट बस सेवा भी होगी शुरू 

    निदेशक भर्ती ने कहा कि 22 नवंबर, 2023 को सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों के अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर लिपिक, स्टोरकीपर टैक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा किन्नौर जिला के अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर लिपिक, स्टोरकीपर टैक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे।

    कर्नल पुष्विन्दर कौर ने कहा कि शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों की अगले दिन चिकित्सा परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण युवा www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने में समस्या होने पर युवा भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया कि भर्ती के लिए दलालों के बहकावे में न आएं।






















Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather