छात्र संघ चुनाव बहाली और ईआरपी सिस्टम की खामियों पर ध्यान दे सरकार
ewn24news choice of himachal 13 Feb,2023 11:56 pm
एचपीयू में एबीवीपी ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
शिमला। एबीवीपी ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली, इआरपी सिस्टम को ठीक करने सहित अन्य मांगों को लेकर विवि प्रशासन के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी की विश्व विद्यालय इकाई ने परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट निकालने में देरी के भी एचपीयू पर आरोप लगाए और कहा कि विश्व विद्यालय का पेपर चेकिंग के ईआरपी सिस्टम की वजह से छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
एचपीयू एबीवीपी इकाई के प्रांत मीडिया प्रमुख गौरव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 2 महीने के लिए भीतर निकालने का दावा किया था लेकिन साढ़े 3 महीने के बाद भी आधा अधूरा परिणाम निकाला गया है जिससे छात्रों को भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा लाइब्रेरी में सेंटर हीटिंग की छात्र लंबे अरसे से मांग कर रहे हैं जिसे आज तक नहीं लगाया गया है।
बहाली की कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकारों ने बात कही थी लेकिन आज तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हुए हैं जो कि छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है। विश्व विद्यालय प्रशासन ने अगर समय रहते छात्रों की मांगों पर गौर नहीं किया तो भविष्य में आंदोलन तेज किया जाएगा।