मंडी : ब्यास नदी पार करते हुए बिगड़ा संतुलन, तेज बहाव की चपेट में आया युवक
ewn24news choice of himachal 26 Nov,2022 11:26 pm
मंडी। जिला मंडी के बिंद्राबणी में ब्यास नदी को पार करते हुए एक युवक हादसे का शिकार हो गया। नदी में डूबने से नेपाली मूल के युवक की मौत हो गई। मंडी सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान अर्जुन (34) पुत्र संत बहादुर निवासी गांव झिड़ी डाकघर नगवांई, मंडी के रूप में हुई है। अर्जुन मूलतः नेपाल का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार युवक पीठ पर बैग उठाकर ब्यास नदी को पार कर रहा था। अचानक ही संतुलन बिगड़ने से युवक नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने युवक को बहते हुए देखा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस जब तक पहुंत पाती युवक दम तोड़ चुका था। सदर थाना एसएचओ शकिनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम कराने बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।