नादौन : पंजाब से आए थे माथा टेकने, ब्यास में नहाने उतरे 3 युवक, एक डूबा
ewn24news choice of himachal 29 May,2023 3:42 am
कोहला में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
नादौन। पंजाब के होशियारपुर जिले कमोवाल गांव से जठेरी में माथा टेकने आए एक युवक की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, ब्यास की लहरों में समाने से बाल बाल बचे। हादसा हमीरपुर जिला के पुलिस स्टेशन नादौन के तहत कोहला में हुआ है।
बता दें कि होशियारपुर के कमोवाल से महिलाओं सहित करीब 20-25 लोगों का दल भडोली में जठेरी में माथा टेकने आया था। चेतन (22) पुत्र दर्शन सिंह, उसका चचेरा भाई मनदीप (28) पुत्र जरनैल और एक अन्य युवक राहुल (16) कोहला में ब्यास नदी में नहाने उतर गए।
तीनों तैरना नहीं आता था। चेतन पुत्र दर्शन सिंह ब्यास नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, मनदीप और राहुल बाल बाल बचे। मामले की सूचना पुलिस स्टेशन नादौन में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
Ewn24 news choice of Himachal बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से आह्वान करता है कि नदियों में ऐसे नहाने न उतरे। क्योंकि लोगों इनकी गहराई का पता नहीं होता है और ऐसे हादसे हो जाते हैं। पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं।