शिमला : शांठा के पास खाई में गिरी कार, चालक की मौत, महिला घायल
ewn24news choice of himachal 22 Mar,2023 12:55 am
चौपाल की ओर आ रहे थे दोनों
शिमला। जिला शिमला के तहसील चौपाल के शांठा में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा पेश आया है। शांठा के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हुई है, वहीं एक महिला घायल हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पेश आया है। कार में सवार महिला व पुरुष एक ही गांव के रहने वाले थे। ये लोग चौपाल की ओर आ रहे थे तभी शांठा के पास चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। (ewn24news)
हादसे में कुंदन सिंह (47) पुत्र जाल्मू निवासी चायली, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। वहीं, उर्मिला (40) पत्नी सुरिंदर सिंह निवासी चायली, तहसील चौपाल जिला शिमला घायल हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।