शिमला में निर्माणाधीन भवन में भड़की आग, लकड़ियों से बना सामान राख
ewn24news choice of himachal 18 Jan,2023 6:02 pm
घटना में करीब 60 लाख के नुकसान का अनुमान है
शिमला। हिमाचल के शिमला शहर के उपनगर पंथाघाटी में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों का नुकसान आंका गया है। शिमला में बीती आधी रात को निर्माणधीन भवन में रखा लकड़ियों से बना सामान जलकर राख हो गया। इस भवन के स्टोर में घर के काम में इस्तेमाल होने वाली लकड़ियों का सामान रखा गया था। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट माना जा रहा है।
आग लगने से करीब 60 लाख नुकसान का अनुमान है। बता दें कि बीती आधी रात को फायर ब्रिगेड शिमला को सूचना मिली कि पंथाघाटी में आग लगी है। सूचना मिलने पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
पंथाघाटी में तेज सिंह ठाकुर एक निर्माणाधीन भवन है। इस भवन की दो मंजिलों में हार्डवेयर की दुकानों में बेचे जाने वाला लकड़ियों का सामान रखा गया था। इस घटना में तेज सिंह ठाकुर, टिम्बर शॉप मीनल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुरेंद्र शर्मा और हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी के हार्डवेयर शॉप के मालिक राजन सेठ का लकड़ियों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था
। हालांकि, इस मामले में पुलिस भी जांच करेगी। वहीं, सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को भी खंगाला जाएगा।