मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती
ewn24news choice of himachal 28 Nov,2022 6:26 pm
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक सड़क हादसा पेश आया है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज को जाने वाले खड़ा डंडा मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया है। हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे पेश आया है।
कार में सवार स्थानीय निवासी मैक्लोडगंज से धर्मशाला की तरफ आ रहे थे। कार खड़ा डंडा मार्ग में वाया चंद्रेश कुमारी रेजिडेंस मार्ग से होते हुए धर्मशाला की तरफ आ रही थी। मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लुढ़क गई और पलटकर गिरी है।
हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं औऱ कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। तीनों घायलों का इलाज और टांडा अस्पताल में चल रहा है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर तीखा मोड़ है और साइड में कोई पैरापिट भी नहीं है। मैक्लोडगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।