शिमला। यूएमबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और प्रतियोगिता के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अक्षिता शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल की होनहार बेटियां अपनी मेहनत और प्रतिभा से हर मंच पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
अक्षिता की यह उपलब्धि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। बेटी अक्षिता और उनके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
मूल रूप से शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली अक्षिता शर्मा वर्तमान में चंडीगढ़ में बैंकर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शिमला के तारा हॉल स्कूल से अपनी स्कूल की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात पंजाब विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
भेंट के दौरान अक्षिता के साथ उनके पति प्रद्युत सुंटा, उनका बेटा अबीर और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।