गगल। कांगड़ा जिला के गगल में पुलिस ने तरनतारन के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर के कब्जे से 53.84 ग्राम चिट्टा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। आरोपी की पहचान सुमित कुमार (35) पुत्र दर्शन कुमार निवासी खालसा नगर, अमृतसर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 मई, 2025 आधी रात को पुलिस थाना गगल की टीम एएसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में रात्रि को गश्त पर थी। रात 12:35 बजे जब टीम मुकाम कुठमा बनोई पुल के पास मौजूद थी तो उस समय एक स्कूटी पठानकोट की तरफ से आई।
स्कूटी चालक सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम घबरा गया और स्कूटी समेत नीचे गिर गया। आरोपी स्कूटी छोड़कर भागने लगा और भागते समय उसने जेब से कुछ निकाल कर नीचे फेंक दिया। स्कूटी का नंबर PB 02ER 3798 पाया गया।
पुलिस पार्टी द्वारा व्यक्ति को पड़कर पूछताछ की गई तथा उसके द्वारा फेंकी गई वस्तु के संबंध में पूछा जो कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। शक होने की सूरत में मौके पर ग्राम पंचायत कुठमा के प्रधान रवि कुमार को बुलाया गया तथा गवाहों की उपस्थिति में उस व्यक्ति द्वारा फेंकी गई वस्तु प्लास्टिक लिफाफे को चेक किया गया।
लिफाफे के अंदर 53.84 ग्राम चिट्टा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना गगल में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। गगल पुलिस स्टेशन के प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने मामले की पुष्टि की है।
आरोपी सुमित को अभियोग में गिरफ्तार करके शुक्रवार को माननीय अदालत कांगड़ा में पेश किया जाएगा। आरोपी इतनी भारी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया था और इसे कहां बेचे जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है।