मंडी। दसवीं और ITI पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी (ITI Mandi) में 19 और 20 मई को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अधिकृत हायरिंग पार्टनर आईटीआई पास आउट उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन करने जा रहे हैं। 19 मई को मूल्यांकन और 20 मई को साक्षात्कार लिए जाएंगे।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविन्द्र सिंह बनयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के अधिकृत हायरिंग पार्टनर ITI पास आउट उम्मीदवारों की भर्ती कर रहे हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारत की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता है। भारत में एक साल में 1.5 मिलियन से अधिक कारों का निर्माण और बिक्री करने वाली भारत की पहली कंपनी, मारुति सुजुकी को देश में ऑटोमोबाइल क्रांति की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।
निश्चित अवधि कार्यकर्ता के पद पर ये भर्ती की जानी है जिसका कार्यकाल 7 महीने रहेगा। 7 महीने के बाद उन्हें प्रदर्शन/प्रतिक्रिया और कंपनी की आवश्यकता के आधार पर TW-2 के लिए बुलाया जाएगा। कुल मासिक पारिश्रमिक 33400 रुपए होगा। इसके अलावा, उन्हें कंपनी की नीति के अनुसार रियायती भोजन, वर्दी और अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।
नौकरी का कार्य स्थान हरियाणा (मुख्य रूप से गुड़गांव/मानेसर, या एमएसआईएल का कोई भी प्लांट, व्यावसायिक आवश्यकताओं के अधीन।) रहेगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष (जॉइनिंग के दिन) के बीच होनी चाहिए। आवेदक के मैट्रिक/10वीं परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक होने चाहिए। आईटीआई पास-आउट (एनसीवीटी/एससीवीटी स्वीकृत)।
इसमें ट्रेड फिटर, वेल्डर, पेंटर (सामान्य), टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट (ग्राइंडर), टूल एंड डाई, मोटर मैकेनिक वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, तकनीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, फाउंड्रीमैन, शीट मेटल, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर रहेगी।
लिंक -https://www.marutisuzuki.com/corporate/careers/join-us/workmen-hiring
लिंक 2:- cms.sunbrightgroup.com
लिंक 07-मई-2025 से 19-मई-2025 तक खुला रहेगा
अधिक जानकारी के लिए 9828461201 या 6395035009 नंबरों पर संपर्क करें।