शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने मध्यप्रदेश के भोपाल में खेली जा रही 12वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप के 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मास्टर्स वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
राजीव कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप 22 अप्रैल से शुरू हुई है और 5 मई तक चलेगी।
डॉ. राजीव कुमार मेमोरी एंड एग्जाम टेक्निक विषय के भी विशेषज्ञ हैं और सेमिनार के माध्यम से युवाओं को उपयोगी टिप्स भी दे चुके हैं। राजीव कुमार को इस उपलब्धि के लिए पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली और निगम कर्मचारियों ने बधाई दी है।