सोलन। जिला सोलन में स्थित नौणी विश्वविद्यालय की एक कैंटीन में आग भड़क गई। ये अग्निकांड देर रात करीब दो बजे हुआ।
इस अग्निकांड में कैंटीन में रखी करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
ये कैंटीन उदय ठाकुर चला रहे थे। रात के करीब दो बजे आसपास के लोगों ने कैंटीन से धुआं निकलता हुआ देखा तो मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। जब तक आग बुझ पाती तब तक कैंटीन के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
आग लगने से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह कैंटीन ऑडिटोरियम के बिल्कुल समीप थी। यदि दमकल केंद्र की कर्मचारी समय पर न पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास के भवनों में भी आग लग सकती थी। पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई में जुट गई।