धर्मशाला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार रविवार को हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
रविवार सुबह कांगड़ा में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9 मई तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 54वां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच होने वाला है। ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। फिलहाल मैच पर खतरे के बादल छाए हुए हैं। बारिश हुई तो दर्शकों निराश लौटना पड़ेगा।