शिमला। 68वीं अंडर-19 स्कूल गेम्स में कुराश प्रतियोगिता में हमीरपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू के छात्र अक्षित ठाकुर ने कांस्य पदक जीता है। यह प्रतिस्पर्धा रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी।
इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अक्षित ठाकुर, उसके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अक्षित ठाकुर ने हिमाचल का नाम देशभर में रोशन किया है।
हमारी सरकार लगातार स्कूल स्तर पर छात्रों के खेल कौशल को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा रही है।