केलांग। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। व्हाइटसएप या अन्य माध्यम से लिंक भेजकर ठगी को अंजाम देते हैं। जब व्यक्ति लिंक पर क्लिक करता है तो उसका खाता खाली हो जाता है।
अब ताजे प्रकरण में 8वें वेतन आयोग के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। इसको लेकर लाहौल स्पीति पुलिस ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर सचेत किया है।
पोस्ट में लिखा है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। फर्जी लिंक से बचें। साइबर ठग 8वें वेतन आयोग के नाम पर फर्जी लिंक भेज रहे हैं। इन पर क्लिक करने से बैंक खाते खाली हो सकते हैं।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई एपीके फाइल डाउनलोड न करें। धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 (साइबर हेल्पलाइन) पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें।