शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बीमार व्यक्ति की समय पर मदद कर एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक जिंदगी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत सक्रियता दिखाई।
मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र ठाकुर उपमंडलाधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं। उन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा जिसके चलते उनको तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी।
इस बात का पता चलते ही सीएम सुक्खू ने अपने हेलिकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा। वीरेंद्र और उनकी बेटी को 4:13 बजे एयरलिफ्ट कर शाम पांच बजे आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि अब वीरेंद्र की हालत स्थिर है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने आईजीएमसी प्रशासन को मरीज को हरसंभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले भी सीएम सुक्खू ने दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया है। वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने मुख्यमंत्री की इस उदारता और उन्हें आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने के लिए आभार व्यक्त किया है।