लाहौल-स्पीति में 85, कुल्लू में तीन और कांगड़ा में दो पर थमे पहिए
शिमला। हिमाचल में विंटर सीजन में पिछले 24 घंटे में एक जनवरी से 2 जनवरी तक सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें कुल्लू और शिमला में 3-3 की जान गई है। हिमाचल में बर्फबारी के चलते अभी भी 92 सड़कें बंद हैं।
लाहौल-स्पीति में 85, कुल्लू में तीन और कांगड़ा में दो रोड़ बंद हैं। कुल्लू में 1 ट्रांसफार्मर और लाहौल-स्पीति में एक पेयजल योजना ठप पड़ी है। एक जनवरी 2023 से 2 जनवरी 2023 तक हिमाचल में 43.65 लाख का नुकसान हुआ है।
विंटर सीजन में हिमाचल में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। साथ ही सात ही लोग घायल हुआ हैं। यह मौतें सड़क हादसों में हुई हैं। कुल्लू, शिमला में 3-3 और सोलन में एक की मौत हुई है। चंबा में पांच, कुल्लू और शिमला में एक-एक घायल हुआ है।
बता दें कि हिमाचल में 29 और 30 दिसंबर को मौसम ने करवट बदली थी और कई स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हुई है। 31 से हिमाचल में मौसम साफ है। हिमाचल में 8 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 5 जनवरी तक हिमाचल में येलो अलर्ट जारी हुआ है।
2, 3, 4 और 5 जनवरी को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी में एक दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में शीतलहर चलने की संभावना है।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">