ऋषि महाजन/नूरपुर। इन दिनों देशभर में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकले हैं और जगह-जगह पर उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया जा रहा है। ऐसे ही दो भक्त पहुंचे हैं फतेहपुर के चाट्टा स्थित शिव मंदिर में। यहां पर इन युवाओं ने विश्राम किया। इसके बाद ये आगे यात्रा पर निकलेंगे।
हरिद्वार से भरमौर तक 600 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा के दौरान 16वें दिन फतेहपुर के चाट्टा स्थित शिव मंदिर पहुंचने पर कठुआ के युवा कांवड़ियों लवली सुंदरम व ब्रजीत सिंह का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हर हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है।
कांवड़ियों लवली व ब्रजीत ने बताया कि हम कांवड़िए चम्बा स्थित चौरासी मंदिर में जल अभिषेक के लिए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लोगों ने विशेष तैयारियां की हैं।
उन्होंने बताया कि हमने कांवड़ यात्रा 11 जुलाई को शुरू की थी तथा आज हमारी यात्रा का 16वां दिन है। 4 अगस्त को हम चौरासी मन्दिर भरमौर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।