Breaking News

  • कांगड़ा : नगरोटा बगवां में 35 कंपनियों ने लिए इंटरव्यू, 300 युवाओं को मिली नौकरी
  • कांगड़ा : गगल में हेरोइन के साथ पकड़ा पंजाब निवासी नशा तस्कर
  • हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी
  • चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर कुमारहट्टी में भारी भूस्खलन, सामने आया वीडियो
  • हिमाचल हाईकोर्ट के इस फैसले से भाजपा राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को झटका
  • आबकारी एवं कराधान विभाग का पुनर्गठन : वस्तु एवं सेवा कर विंग व आबकारी विंग बनाए
  • हरियाणा व जम्मू-कश्मीर चुनाव-प्रचार के बीच शिमला पहुंचीं प्रियंका गांधी
  • नूरपुर में दशहरा एवं रामलीला के मंचन को लेकर किया मंथन
  • देव आदि गणपति पधारे छोटी काशी मंडी, विसर्जन महोत्सव में करेंगे शिरकत
  • रामपुर : शिकारी नाले में बादल फटा, घरों तक पहुंची चट्टानें और मलबा

कांगड़ा : पारदी गैंग के 10 लोग धरे, कच्छा-बनियान, शरीर पर तेल व ग्रीस लगा करते थे चोरी

ewn24 news choice of himachal 03 Aug,2024 4:59 pm

    कटर, डाई, पेचकस और टार्च आदि बरामद


    धर्मशाला।
    कांगड़ा पुलिस ने चोरी के एक अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा है। यह गैंग पारदी है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मध्य प्रदेश, पंजाब के लोग शामिल हैं। यह गैंग कच्छा, बनियान, शरीर पर तेल या ग्रीस लगाकर चोरी करते थे।

    एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में  संलिप्त चोरों का पता लगाने के लिए डीएसपी देहरा अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

    बड़ी खबर : लाहौल स्पीति में बादल फटा, सगनम नाला में बाढ़, एक महिला बही  


    पुलिस थाना देहरा व साइबर सेल धर्मशाला की टीम ने CCTV कैमरा के विश्लेषण मे पाया कि उपरोक्त घटना में चार लोग संलिप्त हैं, जो घटना को अंजाम देने के बाद चोरी मोटरसाइकिल पर ज्वालामुखी की तरफ को भागे थे।

    घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए व CCTV कैमरा की मदद से उपरोक्त टीम ज्वालामुखी स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंची। जहां पर जांच करने पर पाया गया कि घटना में संलिप्त आरोपी 21 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2024 तक इसी गेस्ट हाउस में ठहरे थे। 


    मंडी : ड्रोन से की जा रही तेरंग में लापता पांच लोगों की तलाश  



    गेस्ट हाउस के रजिस्टर (Visitor Register) में कंचन बाई पत्नी रामदास पारदी निवासी गुना मध्य प्रदेश ने अपने नाम पर तीन कमरे बुक किए थे, जिसमें यह 08 पुरुष , 06 औरतें व 04 बच्चे कुल 18 लोग थे।

    पारदी समुदाय के लोगों ने इससे पूर्व भी ज्वालामुखी पुलिस थाना के अंतर्गत गृह भेदन करके गहनों की चोरी की थी। 

    साइबर टीम द्वारा होटल से मिले मोबाइल नंबर व आधार कार्ड के नाम पर बुक किए गए 03 कमरों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि रामदास उपरोक्त की चोरी करने वाले पारदी गिरोह से काफी बातचीत है व गेस्ट हाउस के कैमरों को चेक करने पर पाया कि 22 जुलाई 2024 को रात 9 बजकर 45 मिनट गेस्ट हाउस से 04 लोग निकल कर बाहर जाते हैं व 23 जुलाई 2024 को सुबह 3 बजकर 45 पर वापस आते हैं।


    आपदा प्रभावितों को किराए पर मकान के लिए मिलेंगे 5000 रुपए, 50 हजार मिलेगी फौरी राहत 



    हर पहलू की जांच करके चोरों को पकड़ने के लिए थाना देहरा, ज्वालामुखी, हरिपुर की संयुक्त रेडिग पार्टी तैयार की गई। टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मां बगलामुखी मंदिर देहरा से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें 08 व्यक्ति व 02 औरतें सम्मिलित हैं।

    इसमें राम दास पुत्र अंबा राम गांव विलाई खेड़ी डाकखाना व थाना धनौऊदा तहसील व जिला गुणा मध्य प्रदेश , गिराज पुत्र शेरु गांव विलाई खेड़ी डाकखाना व थाना धनौऊदा तहसील व जिला गुणा मध्य प्रदेश, युवराज पुत्र गोपाल गांव विलाई खेड़ी डाकखाना व थाना धनौऊदा तहसील व जिला गुणा मध्य प्रदेश, सुरजीत @ कुकड़ी पुत्र मुकेश गांव केलो पिंड डाकखाना पुंन्गा हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर पंजाब, कृष्णा पुत्र लछू गांव केलो पिंड डाकखाना पुंन्गा हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर पंजाब , राधे पुत्र चमन लाल गांव केलो पिंड डाकखाना पुंन्गा हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर पंजाब , विरन सिंह पुत्र चमन गांव केलो पिंड डाकखाना पुंन्गा हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर पंजाब, दादा सिंह पुत्र जीवन सिंह गांव सुरखियां बांध दशहरा ग्राऊंड डाकखाना व थाना सदर तहसील घंटाघर जिला होशियारपुर पंजाब , धूरी पत्नी कृष्ण गांव केलो पिंड डाकखाना पुंन्गा हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर पंजाब, राखी पत्नी सुरजीत सिंह गांव केलो पिंड डाकखाना पुंन्गा हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर पंजाब शामिल हैं।

    घुमारवीं के अर्णव आदित्य सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, सीएम सुक्खू ने दी बधाई



    ये सामान किया बरामद

    इनके कब्जे से कटर (बड़ा), कटर (छोटा), डाई लोहा जो दोनों सिरों से मुड़े हुए , 02 पेचकस बड़े , 03 गुलेल , 02 रैंच , 04 टार्चें औजार बरामद हुए हैं। आभूषणों की रिकवरी अभी शेष है।

    अपराध करने का तरीका

    उपरोक्त अपराधी मंदिरों के आसपास अपने परिवार व बच्चों सहित किसी सस्ते गेस्ट हाउस में रुकते हैं, ताकि इन पर कोई शक न करे। जिस स्थान पर यह रुकते हैं, उस स्थान से लगभग 30-40 किमी की दूरी पर दिन के समय बड़े बड़े घर जो सड़क के किनारे हों जहां से यह चोरी करने के पश्चात आसानी से भाग सकें।

    उनकी रेकी करते हैं व रात को चुपचाप जहां पर ठहरे हो वहां से निकल कर जिस घर पर इन्होंने चोरी करनी होती है, वहां गुलेल से घरों पर पत्थर फेंकते हैं, जिससे यह पूर्ण यकीन हो जाए की घरवाले सो रहे हैं। 

    उसके बाद यह बड़े -2 पेचकशों व  कटर की मदद से खिड़कियों की ग्रिलों को उखाड़ कर घर के अंदर प्रवेश करके चोरी को अंजाम देते हैं। यह लोग ज्यादातर कच्छा बनियान पहन कर व शरीर पर तेल या ग्रीस लगाकर चोरी करते हैं, ताकि पकड़े जाने पर यह आसानी से छूटकर भाग सकें। 


    यह लोग पारदी समुदाय से संबंध रखते हैं। इस समुदाय के ज्यादातर लोग सेंधमारी करके लोगों के घरों से गहने, रुपये, वाहन आदि चुराने के लिए पूरे भारत के अलग अलग राज्यों में प्रसिद्ध हैं।

    पुलिस टीम के सदस्य


    पुलिस टीम में टीम लीडर डीएसपी अनिल कुमार ,थाना प्रभारी पुलिस थाना ज्वालामुखी निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस थाना प्रभारी देहरा निरीक्षक सुरजीत सिंह, थाना प्रभारी हरिपुर उप निरीक्षक मनजीत कुमार, मुख्य आरक्षी आजाद सिंह साइबर सेल, आरक्षी पुष्पेन्दर पुलिस थाना देहरा, आरक्षी विकास कुमार नोडल अधिकारी पुलिस थाना देहरा, आरक्षी राजिन्द्र सिंह  नोडल अधिकारी पुलिस थाना देहरा, आरक्षी दिनेश कुमार डीएसपी ऑफिस देहरा, आरक्षी आशीष कुमार डीएसपी ऑफिस देहरा और मुख्य आरक्षी शमिला पुलिस थाना देहरा शामिल थे। आरोपियों का 05 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


    ITI लंबलू में रोजगार मेला : नामी कंपनियां लेंगी इंटरव्यू, साथ लाएं ये डॉक्यूमेंट

    हिमाचल में 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, सुक्खू सरकार ने लिया यह फैसला 

    नूरपुर : गनोह में दो युवकों पर दराट से हमले के तीन आरोपी धरे, छिपाने में मदद करने वाला भी गिरफ्तार

    चंबा : यहां भरे जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड के 120 पद, ऐसे करें आवेदन  

    सोलन : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, यहां होंगे इंटरव्यू  

    रामपुर समेज खड्ड में तबाही के बाद लापता लोगों की लिस्ट आई सामने, यहां पढ़ें

    हिमाचल : कांगड़ा, ऊना और कुल्लू के निजी अस्पतालों में ED की रेड, जानें कारण

     

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather