कंडाघाट। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जहां सरहद पर सेना के जवान हमारी रक्षा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सोलन जिला के कंडाघाट थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देशविरोधी पोस्ट शेयर करने के आरोप में यहां पर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कंडाघाट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना कंडाघाट में शिकायत दर्ज करवाई कि क्षेत्र में सिलाई का व्यवसाय करने वाली एक महिला ने अपनी फेसबुक आईडी से ऐसी पोस्ट शेयर की है जो देश विरोधी, भड़काऊ और भारतीय सेना व आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।
शिकायत में कहा गया कि इस तरह की पोस्ट समाज में तनाव फैलाने की क्षमता रखती है। कंडाघाट थाना में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान आरोपी महिला की पहचान 48 वर्षीय महिला, निवासी डाकघर व तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई, जो पिछले 25 से 30 वर्षों से कंडाघाट में किराये के कमरे में रह रही थी और सिलाई का काम करती है।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिससे उक्त पोस्ट शेयर की गई थी। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।