नालागढ़। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के लोधी माजरा में एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर बीती देर शाम कामगारों से भरी पिकअप पलट गई।
हादसे में 20 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी गंभीर घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ और सेक्टर-32 अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम सपास रेमिडीज उद्योग से छुट्टी के बाद मजदूर पिकअप में सवार होकर रोतांवाला जा रहे थे। ये पिकअप इच्छाधारी मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के समय पिकअप में करीब 20 लोग सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों में से अधिकांश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इनमें से दो नाबालिग भी हैं।
घायलों की पहचान संकेत, आकाश, चीनू, अंशिका, गुलशन, शानू, माही, सन्नू, नरगिस, नसरीन, संतोष, अमरीना, रवि कुमार, सोनम, सरिता देवी, नूर मोहम्मद, हर्ष, जूली और चांदनी के रूप में की गई है।
एक पुरुष की पहचान अभी नहीं हो पाई है जिसकी हालत स्थिर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार चालक की तलाश भी जारी है।