Breaking News

  • इंदौरा : रप्पड़ पंचायत को मिली 9 लाख रुपए की विकास योजनाओं की सौगात
  • बिलासपुर में भी होगी व्यापक मॉक ड्रिल, सभी विभागों के साथ समन्वय होगा सुनिश्चित
  • डीसी ऑफिस शिमला और संजौली में मॉक ड्रिल कल : 7:20 से लेकर 7:30 तक ब्लैकआउट
  • हिमाचल में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ें खबर
  • पहले की तरह किए जाएं राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में LKG और UKG के दाखिले
  • ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में चड़ी के नितिन शर्मा को प्रथम पुरस्कार
  • हिमाचल कैबिनेट के फैसले : नई होम स्टे नीति और 422 बस रूट को मंजूरी
  • हिमाचल कैबिनेट : घरेलू सहायिका और उनकी बेटियों को मिलेंगे 1500 रुपए
  • भोटा स्कूल की मैडम सुनैना को मिला बेस्ट वोकेशनल टीचर अवार्ड
  • सोलन : तारपीन फैक्टरी में भड़की आग, यूपी के दो कामगार की गई जान

डीसी ऑफिस शिमला और संजौली में मॉक ड्रिल कल : 7:20 से लेकर 7:30 तक ब्लैकआउट

ewn24 news choice of himachal 06 May,2025 8:01 pm


    शिमला। शिमला शहर में मॉक ड्रिल "ऑपरेशन अभ्यास" 7 मई 2025 को शाम चार बजे आयोजित होगी। डीसी ऑफिस परिसर और संजौली क्षेत्र के पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा।

    वहीं, शाम 7:20  बजे से लेकर 7:30 तक पूरे शहर शिमला में ब्लैकआउट किया जाएगा। जिला प्रशासन सुबह 10 बजे से ही मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू करेगा। यह जानकारी डीसी अनुपम कश्यप ने दी।


    हिमाचल कैबिनेट : घरेलू सहायिका और उनकी बेटियों को मिलेंगे 1500 रुपए



    डीसी ने कहा कि लोग प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और ऑपरेशन अभ्यास में अपनी सहभागिता भी निभाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ऑपरेशन अभ्यास को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

    इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरित जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, उप मंडलाधिकारी (ना) ग्रामीण मनजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


    चालक, टेक्निकल और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती, हमीरपुर में इंटरव्यू



    जिला प्रशासन के ऑपरेशन अभ्यास के दौरान कदम


    * सीडी (सिविल डिफेंस) योजनाओं के अनुसार सीडी वार्डन और स्वयंसेवकों को नामांकित किया जाएगा।

    * पूरे जिले का जोखिम मूल्यांकन, वीए/वीपी (सैन्य खतरा) की पहचान की जाएगी।

    * एयर रेड चेतावनी प्रणाली, ब्लैकआउट, छलावरण उपायों का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

    * सीडी योजना का निर्माण और उसका नियमित अभ्यास सुनिश्चित किया जाएगा।

    * निकासी योजना की तैयारी/अद्यतन सुनिश्चित किया जाएगा।

    * चिकित्सा, भोजन, पानी, आग आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं को बढ़ाना।

    * नागरिकों का प्रशिक्षण/सामुदायिक जागरूकता अभियान को बढ़ाना।


    हिमाचल में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ें खबर  


    आम नागरिक इन नियमों का करें पालन


    मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज सकते हैं। यह समझना आवश्यक है कि यह एक अभ्यास है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सायरन की आवाज सुनकर शांत रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

    सायरन बजने पर तुरंत खुले इलाकों से हट जाएं और किसी सुरक्षित इमारत, घर या बंकर में शरण लें।

    यदि आप बाहर हैं, तो नजदीकी इमारत में प्रवेश करें और सायरन बजने के 5-10 मिनट के भीतर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का अभ्यास करें। यदि आपके क्षेत्र में बंकर उपलब्ध हैं, तो वहां जाएं।

    मॉक ड्रिल के दौरान 'क्रैश ब्लैकआउट' का अभ्यास होगा, जिसमें सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी, ताकि दुश्मन के लिए निशाना लगाना मुश्किल हो। अपने घर की खिड़कियों, रोशनदानों और दरवाजों को काले कपड़े या अन्य सामग्री से ढकें, ताकि कोई रोशनी बाहर न जाए। 

    सड़क पर वाहन चलाते समय लाइटें बंद करें और वाहन को रोक दें, जैसा कि प्रशासन द्वारा निर्देशित हो।


    हिमाचल कैबिनेट के फैसले : नई होम स्टे नीति और 422 बस रूट को मंजूरी



    मॉक ड्रिल में नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें हमले की स्थिति में खुद को बचाने के तरीके सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण में भाग लें और आपात स्थिति में क्या करना है, इसकी जानकारी प्राप्त करें। इसमें बंकरों में छिपने, प्राथमिक चिकित्सा और निकासी योजनाओं का अभ्यास शामिल होगा।

    मॉक ड्रिल में निकासी योजनाओं का अभ्यास होगा, जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।

    प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और निकासी के दौरान शांत रहें। अपने परिवार के साथ निकासी योजना के बारे में पहले से चर्चा करें और अपने नजदीकी निकासी मार्ग और सुरक्षित स्थान की जानकारी रखें।

     टीवी, रेडियो और सरकारी अलर्ट्स पर ध्यान दें। मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी। अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें।

    मॉक ड्रिल के दौरान आपातकालीन किट की उपयोगिता समझाई जा सकती है। इसमें पानी, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च, बैटरी, महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कॉपी, अतिरिक्त कपड़े और कंबल शामिल होने चाहिए। सुनिश्चित करें कि यह किट आसानी से उपलब्ध हो।

    स्थानीय प्रशासन, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और पुलिस के साथ सहयोग करें। यदि आप सिविल डिफेंस या होम गार्ड के साथ जुड़े हैं, तो अपनी जिम्मेदारियों को समझें और दूसरों की मदद करें। पड़ोसियों और समुदाय के साथ मिलकर काम करें ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें।

    बच्चों को ड्रिल के बारे में पहले से समझाएं ताकि वे घबराएं नहीं। उन्हें सायरन और ब्लैकआउट की प्रक्रिया के बारे में भी बताएं। बुजुर्गों और विशेष जरूरतों वाले लोगों की सहायता करें ताकि वे सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकें।

    सोशल मीडिया या अन्य स्रोतों से आने वाली अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें। केवल सरकारी चैनलों और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।


    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 



    हिमाचल कैबिनेट के फैसले : चिकित्सा अधिकारियों के भरे जाएंगे 81 पद



    हिमाचल कैबिनेट के फैसले : चिकित्सा अधिकारियों के भरे जाएंगे 81 पद



    10वीं पास को नौकरी : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पद, 22 हजार तक वेतन




    आईटी की नौकरी छोड़ भाग सिंह ने चुना पुष्प उत्पादन, अब कमा रहे लाखों रुपए



    मंडी : नेरचौक से पंडोह फोरलेन चार मील के पास 31 मई तक दो-दो घंटे रहेगा बंद  



    HP Police Service के भरे जाएंगे दो पद, डिटेल में जानने को पढ़ें खबर



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather