मंडी। हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के सराज उपमंडल के तहत बगड़ा थाच में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, परिवार ने दो दिन पहले नई कार खरीदी थी। वह नई कार में सवार होकर खुडीजहल मंदिर देहुरी माथा टेकने जा रहे थे। बगड़ा थाच में अचानक उनकी कार दुघटनाग्रस्त हो गई।
स्थानीय पंचायत उपप्रधान रोहित ठाकुर के मुताबिक बगड़ा थाच के पास चालक का बैलेंस बिगड़ गयाऔर कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार गौरव और उसकी मां मीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, कार में सवार तीसरा व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामकृष्ण ठाकुर अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को खाई से निकालकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगामी जांच मे जुट गई है।