ऋषि महाजन/नूरपुर। ग्राम पंचायत मिंजग्रा के गांव मुगनियाला में भूस्खलन ने कई परिवारों से उनका जीवन आधार छीन लिया। कभी आंगन में गूंजती हंसी अब मलबे और खामोशी में दब गई है। टूटे घरों और बिखरे सपनों के बीच आज विधायक रणबीर सिंह निक्का पहुँचे और प्रभावितों को ढांढस बंधाया।
विधायक ने कहा कि सरकार ने 2-2 लाख रुपये की किश्त जारी कर दी है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। मैं सरकार से नूरपुर के लिए विशेष पैकेज की मांग करूंगा। निक्का ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही लोग नए घर बनाने का काम शुरू करेंगे, वे अपनी ओर से मकान निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाएँगे। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कोई परिवार भूखा न रहे, इसके लिए वे राशन सामग्री भी भिजवाएँगे।
स्थानीय लोगों की आँखों में उम्मीद की चमक दिखी, मानो कठिन हालात में भी मदद का हाथ थाम लेने से जिंदगी को सहारा मिल गया हो। मलबे में दबे घरों के बीच बच्चों की मासूम निगाहें अब भी अपने उजड़े आंगन को तलाश रही हैं।
इस मौके पर पंचायत प्रधान सुमन शर्मा, उपप्रधान सुदर्शन, पूर्व प्रधान कुलदीप पाठक, मंडल अध्यक्ष अनूप राणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। भूस्खलन से तबाह हुए परिवार अब हर मदद को नए सवेरे की किरण मान रहे हैं।