मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आज और कल ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। प्रदेश में तीन मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि कई शहरों का पारा माइनस में चला गया है। लाहौल स्पीति का न्यूनतम तापमान माइनस 14.3 डिग्री तक गिरा है।