Breaking News

  • कारगिल विजय दिवस : जयराम ठाकुर बोले- सिर्फ रस्मी नहीं होने चाहिए ये कार्यक्रम
  • बद्दी में अवैध खनन रोकने को लेकर बड़ा फैसला, होगी तगड़ी चोट- पढ़ें खबर
  • दिल्ली के जंतर मंतर पर 29 जुलाई को गरजेगी महिला कांग्रेस
  • देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने कही बड़ी बात- कार्य योजना होगी तैयार
  • हमीरपुर के 8 जवानों ने कारगिल में लिखी थी शौर्य और बलिदान की गाथा
  • हिमाचल : गुट में बंटे कर्मचारी कैसे मनवाएंगे मांगें- एक मंच पर आना जरूरी
  • यूनिवर्सल कार्टन की गुणवत्ता पर भाजपा ने उठाए सवाल, कांग्रेस सरकार को घेरा
  • ITI मंडी में प्रथम चरण की दाखिला प्रक्रिया समाप्त, काउंसलिंग 31 को
  • कारगिल विजय दिवस : शिमला में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
  • भटोली फकोरियाँ से मिश्का वशिष्ठ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: दस्तावेज जमा करने की तिथियां तय-जानिए

ewn24news choice of himachal 30 Nov,2022 1:16 pm

    पालमपुर में सत्यापन के लिए करवाने होंगे जमा

    पालमपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा और चंबा की अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा परिणाम  वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।  अब सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने तिथियां तय कर दी हैं। चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेजों को 03 स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर में सत्यापन के लिए जमा करेंगे।

    प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला-कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र

    ये दस्तावेज होंगे जमा

    अग्निवीर भर्ती के लिए मूल 10 वीं और 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र। ओपन स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित मूल स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी होगा। मूल हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र,  मूल अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (सिख और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए), स्थानीय गुरुद्वारा से धर्म प्रमाण पत्र (सिख उम्मीदवारों के लिए), पैन कार्ड, आधार कार्ड (स्वयं, पिता और माता का),  बैंक पास बुक, मूल एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ग्रेडेशन के साथ मूल खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मूल संबंध प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), परिवार के विवरण पर विधिवत मुहर लगी हो और गांव के सरपंच / एमसी द्वारा 6X4 आकार के परिवार के फोटो के साथ हस्ताक्षर किए गए हों (सिख उम्मीदवारों को परिवार के सदस्य के साथ पगड़ी में होना चाहिए) जमा करवाना होगा।



    अग्निवीर भर्ती के लिए पिछले छह महीनों में पुलिस प्राधिकरण से पूर्व पुलिस सत्यापन,  अविवाहित प्रमाण पत्र पर विधिवत मुहर लगी और गांव के सरपंच / एमसी द्वारा हस्ताक्षरित फोटो के साथ पिछले छह महीने के अंदर का बना हो, स्कूल / कॉलेज प्रिंसिपल / हेडमास्टर द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र जहां पिछली बार अध्ययन किया गया था,  पिछले छह महीने  का फोटो के साथ ग्राम सरपंच / एमसी द्वारा विधिवत मुद्रांकित और हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र,  रैली में जमा नहीं होने पर मूल रूप से नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित रैली हलफनामा, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम/पीएचसी/सीएचसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता/संरक्षकों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और ग्राम सरपंच/एमसी द्वारा सत्यापित 18 वर्ष से कम आयु का प्रमाण पत्र,  कक्षा 10वीं और 12वीं (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का प्रवेश पत्र (जिसने सीबीएसई से शिक्षा योग्यता प्राप्त की है), (डब्ल्यू) ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो), (एक्स)आईटीआई/डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) (केवल अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए) भी जमा करवाना होगा।


    दस्तावेज जमा करवाने का शेड्यूल

    रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/140006 से AMB/PAL/AGD/131122/140671 अग्निवीर जनरल ड्यूटी) के लिए 1 दिसम्बर 2022 की तिथि तय की गई है। रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/140675 से AMB/PAL/AGD/131122/141399 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लि 02 दिसंबर, रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/141403 से AMB/PAL/AGD/131122/142057 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 03 दिसंबर,  रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/142064 से AMB/PAL/AGD/131122/142774 अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 05 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।

    शाबाश: कांगड़ा जिला के इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिया कमाल


    रोल नंबर AMB/PAL/AGD/131122/142782 से AMB/PAL/AGD/131122/143438 अग्निवीर जनरल ड्यूटी वाले 06 दिसम्बर,  रोल नंबर AMB/PAL/AST/131122/175001 से AMB/PAL/AST/131122/175038 अग्निवीर तकनीकी श्रेणी वाले 06 दिसम्बर, रोल नंबर AMB/PAL/ATM/131122/225002 से AMB/PAL/ATM/131122/225021 अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी 06 दिसंबर और रोल नंबर AMB/PAL/ATW/131122/250003 से AMB/PAL/ATW/131122/250010 अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी वाले भी 06 दिसंबर को दस्तावेज जमा करवाएं।


    [pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/agniveer.pdf"]




    [embed]
    [/embed]





    [embed]
    [/embed]

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather